जसराना: भदाना नहर के पास मारपीट और हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को एका पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना एका क्षेत्र के भदाना नहर के पास से मारपीट और हवाई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुग्रीव पुत्र रामजीलाल निवासी नगला बनिया थाना एका बताया है।