लालगंज: देवहट निवासी श्रमिक की हत्या के खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर धरना समाप्त
ड्रमंडगंज थाना के देवहट गांव निवासी श्रमिक की हत्या का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशाना लगाते हुए गुरुवार करीब 11 दिन थाने का घेराव किया। ग्रामीण 2 घंटे तक धरने पर बैठे रहे और मामले का खुलासा किए जाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि शव मिले 2 दिन हो गए लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नही हुआ।