ताखा: समथर गौशाला के पीछे नाले में मिले दर्जनभर गौवंशी के शव, प्रशासन ने किए दफनाने
Takha, Etawah | Sep 21, 2025 *समथर गौशाला में गौशाला के पीछे नाले में मिले दर्जनभर गौवंसी के शव, प्रशासन ने दफनाए* आपको बताते चले आज दिन रविवार दोपहर समय करीब 2 बजे समथर क्षेत्र की गौशाला में एक दर्जन से अधिक गौवंसी पशुओं की मौत और उनके शवों को नाले में फेंके जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।