अनूपगढ़: अनूपगढ़ के आदर्श कॉलोनी में 21.59 लाख रुपए की लागत से हुए निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आदर्श कॉलोनी आज रविवार सुबह 11 बजे लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान और जोधपुर के प्रांत प्रचारक विजयानंद विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के द्वारा 21.59 लाख रुपये की लागत से 5 बीघा भूमि पर बनाई गई चारदिवारी और मुख्य द्वार का भी लोकार्पण किया गया।