प्रयागराज के संगम तट पर स्थित प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के कपाट 11 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुले, की गई पूजा-अर्चना
Sadar, Allahabad | Sep 16, 2025
प्रयागराज के संगम तट पर स्थित प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के कपाट 11 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हाल ही में आई बाढ़ के कारण गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया था। इस दौरान गर्भगृह तक पानी भर गया और मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ी। उस दौरान ना मंदिर की साफ सफाई हुई और ना ही पूजा अर्चना हो हुई।