बालाघाट: ग्राम पाथरशाही: घरों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी बिजली लाइन, ग्रामीणों ने दुर्घटना की आशंका जताई
ग्राम पाथरशाही के के ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मुख्यालय में जनसुनवाई में शिकायत कर घरों और आँगनों के ऊपर से गुजारी जा रही 33 केवी बिजली लाइन को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा डाली जा रही यह नई लाइन सीधे उनके मकानों के ऊपर से जा रही है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।