आलापुर: राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में आलापुर विधायक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी
अंबेडकरनगर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित आठवें राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में सोमवार 3 बजे सपा के राष्ट्रीय सचिव और आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। वहां भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए डाक्टरों से बात की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।