स्वार: मजरा खपरैल में तीन माह से लापता 15 वर्षीय किशोर अनुष पुत्र राजेंद्र का सुराग नहीं, परिजन परेशान
Suar, Rampur | Nov 28, 2025 रामपुर की तहसील स्वार क्षेत्र के गाँव मजरा खपरैल निवासी 15 वर्षीय अनुष पुत्र राजेंद्र तीन माह से लापता है। परिजनों के अनुसार अनुष अचानक घर से गायब हो गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों ने संभावित सभी स्थानों पर उसकी लगातार तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिसको लेकर परिजन काफ़ी परेशान है