बरियारपुर: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
मंगलवार की सुबह 6:00 बजे लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न छतवर्ती नहा खा के साथ तीन दिवसीय निर्जल उपवास कर भगवान भास्कर की आराधना करती है। तथा छठी मैया की पूजा-अर्चना गंगा किनारे जाकर जल में खड़ी होकर आस्था चल एवं उदिय मान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।