रजरप्पा थाना क्षेत्र के जामसिंघ निवासी रमेश चौधरी (56 वर्ष) का बुधवार की शाम 6:00 बजे अज्ञात बाइक सवार के चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि रमेश चौधरी सिरु बुध बाजार से सब्जी बेचकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवारने ब्लॉक मोड़ के समीप उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।