कोढ़ा: कोलासी दिघरी के बीच गेड़ाबाड़ी-कटिहार मार्ग पर कार और ऑटो की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
Korha, Katihar | Oct 27, 2025 कोलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार गेड़ाबाड़ी मुख्य मार्ग कोलासी दिघरी के बीच सोमवार की सुबह 5 से 6 बजे के बीच एक कार व ऑटो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व लगभग पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के फड़कच्चे उड़ गए।