बगोदर: बगोदर के 10 आखड़ा में डहरे सोहराय मनाया गया, ढोल-मांदर की आवाज से गूंजा क्षेत्र
बृहद झारखंड कला संस्कृतिक मंच के द्वारा आयोजित डहरे सोहराय ऐतिहासिक रहा।जिसमें जीटी रोड पर रविवार को बगोदर से बरवाड्डा तक 81 किमी 81 आखड़ा मे 81 गुष्टी के कुडमी समाज के लोग शामिल हुए।जिसमे से बगोदर प्रखंड मे 10 आखड़ को भव्य तरीके से डहरे सोहराय मनाया गया।जिसमें बडी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग शामिल हुए।