नवगछिया: मकर संक्रांति पर्व को लेकर नवगछिया बाजार में मंगलवार को सुबह से शाम तक खरीददारों की उमड़ी भीड़
मकर संक्रांति को लेकर नवगछिया बाजार में मंगलवार को सुबह से शाम तक खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान स्टेशन रोड, दुर्गा मंदिर रोड, काली मंदिर रोड, मसाला पट्टी, मेन रोड इत्यादि प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति बनी रही। आम लोग जाम में फंसे भी रहे। इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।