बूंदी: होटल के काउंटर से मोबाइल और बैग चोरी, थाने में मामला दर्ज
Bundi, Bundi | Nov 21, 2025 बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी बाईपास स्थित एक होटल से सुबह कर होटल के काउंटर में रखे बिगो मोबाइल को चुरा ले गए जानकारी के अनुसार हाईवे बाईपास पर कार्तिक होटल संचालक के पुत्र प्रशांत राठोर का बैग अज्ञात चोट काउंटर से चुरा ले गए जिसमें मोबाइल सहित अन्य सामान्य जिसकी सदर्ता ने में रिपोर्ट्स आफ की है पुलिस ने जान शुरू कर दी है।