कस्बा: 4 फीट रसेल वाइपर सांप के साथ खिलवाड़ पड़ा भारी, सांप के डसने से व्यक्ति की अस्पताल में हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल
4 फीट रसेल वाइपर सांप के साथ खिलवाड़ पड़ा भारी सांप के डसने से व्यक्ति की हुई अस्पताल में मौत विडियो हुआ वायरल पुर्णिया जिले के कस्बा प्रखंड के 40 वर्षीय मोहम्मद शमशेर नामक एक व्यक्ति रसेल वाइपर को हाथ में लेकर घूमा रहा था लोग उसको देखकर ताली बजा रहे थे तथा कुछ लोंग सांप के साथ खिलवाड़ करने से मना करते रहे।इसी दौरान सांप उसके हाथ से छुटकर पैर में डस लिया।