सुंदर नगर: शहर के चतरोखडी क्षेत्र में 31 अक्तूबर शुक्रवार को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंण्डल सुंदरनगर के सहायक अभियंता ई. राजन गौर ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभाग चतरोखड़ी में एलटी पैनल बॉक्स की आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु शुक्रवार, 31 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पुंघ, अस्पताल चौक, बॉयज स्कूल, निचला बडोह, महावीर स्कूल आदि क्षेत्रों में बाधित रहेगी।