सिकराय: बड़ियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग तेज, 25 ग्राम पंचायतों के साथ नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव
Sikrai, Dausa | Nov 25, 2025 क्षेत्र में पंचायत पुनर्गठन के विरोध को लेकर बड़ियाल कलां पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में उप तहसील कार्यालय के सामने धरना और क्रमिक अनशन चल रहा है उसका दूसरा दिन है समिति ने मंगलवार शाम 6:00 बताया कि कि बड़ियाल कलां के साथ 23 ग्राम पंचायत को बैजूपाड़ा में शामिल किया जाना जनभावनाओं के विरुद्ध है, इसलिए निर्णय पर तुरंत पुनर्विचार होना चाहिए।