महू मानपुर रेंज में अज्ञात वाहन ने जंगली जानवर जरक को मारी टक्कर, जरक गंभीर घायल
महू मानपुर रेंज के नंदलाई घाटी क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन में जंगली जानवर जरक को टक्कर मार दी जो घायल अवस्था में पड़ा रहा जिसका वीडियो स्थानीय रहवासी ने मंगलवार 10:00 बजे वायरल किया वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की गाड़ी से उसे अस्पताल ले जाया गया एसडीओ में बताया कि जरा रात्रि में निकलते हैं और रोड क्रॉस करते समय