उंटारी रोड: रेलवे विभाग की लापरवाही: उंटारी रोड अंडरपास में फिर भरा पानी, कार फँसी
पलामू जिले के उंटारी रोड स्थित चेचरिया सलखनी रेलवे फाटक के अंडरपास में एक बार फिर रेलवे विभाग की लापरवाही देखने को मिली। शुक्रवार की बारिश के बाद अंडरपास में पानी इतना भर गया कि एक कार बीच में ही फँस गई। जानकारी के अनुसार, कार में सवार चार लोग छतरपुर के निवासी थे, जो राँची से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने अंडरपास से गुजरने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी