केलियासोल लालपहाड़ी इंटर कोलेज में 100वां पारसी माहा (संथाली भाषा दिवस) मनाया गया। संथाली नृत्य, गाना और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने संथाली संस्कृति और भाषा के संरक्षण का संकल्प लिया। अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं और विकास में योगदान देने का आग्रह किया।