रादौर: नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए छोटाबांस में चला सख्त जांच अभियान
रादौर में नशा तस्करों के खिलाफ नगर पालिका पार्षदों व समाजसेवियों द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव छोटाबांस में पुलिस व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई इंटरनेट मीडिया पर नशे से जुड़े एक वीडियो के सामने आने के बाद की गई। नगर पालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने बताया कि नशे से जुड़े लोगों को लगातार सख्त संदेश दिया जा रहा है कि वे इस अवैध कार्य को तुरंत छोड़ दें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई नशा तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।