इटवा: बुड्ढी खास के व्यक्ति ने विपक्षी पर लगाया कमिश्नर कोर्ट से डिग्री होने के बावजूद पुलिस की शह पर बुवाई करने का आरोप
बुद्धि खास निवासी अब्दुल महमूद ने त्रिलोकपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि कमिश्नर कोर्ट से डिग्री के बाद पुलिस की शह पर विपक्षी ने खेत में बुवाई कर लिया और पुलिस द्वारा उसका जबरन 151 में चालान भी कर दिया गया। पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है।