चरखारी: चरखारी पुलिस ने फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले वांछित आरोपियों को सेंट जेम्स इंटर कॉलेज के पास से किया गिरफ्तार
महोबा पुलिस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष चरखारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने अलीगंज बांदा निवासी हर्षवर्धन और साथी बबेरू निवासी अनूप कुमार को सेंट जेम्स इंटर कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश किया गया है।