शेरगढ़: शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर 'आओ बूथ चले" कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए रविवार को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भागीरथ राम के निर्देशानुसार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रो पर 'आओ बूथ चलें" कार्यक्रम में अधिकारियों ने भाग लिया। स्वीप प्रभारी तहसीलदार रमेश कुमार एवं विकास अधिकारी नाथू सिंह ने मतदान वाटिका का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया।