बहराइच: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांतीय अधिवेशन, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हुए शामिल
बहराइच किसान पीजी कॉलेज में (ABVP) का 65वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी समाज की रीढ़ होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक दिशा में किया गया प्रयास देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।