खबर ब्लॉक तारुन के ग्राम पंचायत जाना की है, जहां पर 12000 से ज्यादा आबादी है, गांव सभा में वर्ष 2016 से लगभग साढ़े चार करोड रुपए की लागत से बनाए गए डबल पंप वाले पानी की टंकी का शुद्ध जल ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, लगभग डेढ़ वर्ष से एक पंप का मोटर जलने के बाद भी आज तक नहीं चला, तो वहीं दूसरी तरफ टंकी पर लगे दूसरे पंप का मोटर डेढ़ महीने से खराब पड़ा है।