टेहरोली: टहरौली में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, एक किलोमीटर तक दौड़े पुलिस कर्मी
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर टहरौली में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा थामे पुलिसकर्मी और महिला आरक्षियों ने पूरे जोश और देशभक्ति के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एकता का संदेश दिया।