नागौद: बिहटा गांव में नहर में डूबने से रखवार की मौत, ग्रामीणों ने नहर प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
Nagod, Satna | Oct 29, 2025 नागौद उंचेहरा मार्ग के मध्य डेंगर्रा हार बिहटा में निर्माणाधीन नहर की पुलिया में गिर फूलचंद्र कोल उर्फ फुल्लू आदिवासी पिता रामकिशोर आदिवासी उम्र लगभग 52 वर्ष की हुई मौत। मृतक सरफराज अहमद बिहटा के यहां 20 वर्षो से रखवार था।जो दरम्यानी रात्रि धा धान ताकने रात्रि में आया था,जो पुलिया से नीचे गिरा और पानी मे डूबने से हुई मौत।