कन्नौज: कन्नौज शहर के हरदेवगंज मोहल्ले में बालाजी का सिद्ध स्थान, बाबा की कृपा से सबके काम बनते हैं
कन्नौज शहर के हरदेवगंज मोहल्ले में बालाजी का यह सिद्ध स्थान है, जहां भक्त अपनी मन्नत करने आते है और बाबा की कृपा से सब भक्तों के काम बनते है। भक्तों की मानें तो मंदिर बहुत पुराना है, भक्तों ने देखरेख करके मंदिर का निर्माण करा दिया और अब दूर-दूर से भक्त बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करने को आते है। बुधवार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर भक्त अमन वर्मा ने दी जानकारी।