चित्रकूट में ठंड व कोहरे ने दस्तक दे दी है,लगातार 3दिनों से घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, गलन भरी ठंड पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।तस्वीरे शनिवार सुबह11 बजे की है,जनपद में तीन दिनों गलन भरी ठंड पड़ने की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है जिसकी वजह से 8 डिग्री तक पहुच गया है,DM ने स्कूल के टाइमिंग क्व वेरबदल के आदेश दिए है।