शाजापुर: धोबी चौराहा क्षेत्र में ट्रक और बाइक की टक्कर, बाइक सवार का ट्रक के पहिए के नीचे आने से पैर फ्रैक्चर
शाजापुर के धोबी चौराहा क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 12बजे एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई।हादसे में बाइक सवार विजय मंडलोई ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। विजय अपनी नाती को एमजी कान्वेंट स्कूल से बेरछा रोड स्थित घर ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने ट्रक रेलवे स्टेशन की ओर अचानक मोड़ लिया। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया।