बाराहाट थाना क्षेत्र के परघड़ी गांव से पुलिस ने फरार एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार करीब 3:00 बजे बांका न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान जनार्दन राय पिता गिरधारी राय के रूप में हुई है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।