तानसेन: ग्वालियर: एमजी हेक्टर कार न मिलने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला
Tansen, Gwalior | Sep 24, 2025 ग्वालियर में एमजी हेक्टर कार नहीं दी तो पत्नी को पति ने घर से निकाला ग्वालियर में एक नवविवाहित को पति ने इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि दहेज में पति को एमजी हेक्टर कार नहीं मिली थी। इतना ही नहीं बार-बार महिला को दहेज कम लाने के कमेंट सुनने को मिलते थे महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने ब्रजा कार 15 लाख रुपए केश सहित 70 लाख रुपए की शादी की थी।