सीएम राइज दुपाड़ा में आयोजित हुआ साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम <nis:link nis:type=tag nis:id=cybersecurityawarenessmonth nis:value=cybersecurityawarenessmonth nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=cyberawareness nis:value=cyberawareness nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=cybersathi nis:value=cybersathi nis:enabled=true nis:link/>
*सीएम राइज विद्यालय दुपाड़ा में वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित हुआ साइबर अवेयरनेस सेमिनार, 450 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को किया जागरूक* __________________________ सीएम राइज विद्यालय शाउमावि दुपाड़ा में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षक दिलीप जायसवाल द्वारा प्राचार्य राणा सिद्दीकी एवं दिनेश पालीवाल, अशीष जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान साइबर साथी शिक्षक दिलीप जायसवाल द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,फेसबुक आदि में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करके मोबाइल को हैक होने से बचाया जा सकता है।