ओबरा: थाना चोपन की साइबर टीम ने आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि ₹8,516 उसके मूल खाते में वापस कराई
Obra, Sonbhadra | Nov 23, 2025 चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र छोटेलाल के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यूट्यूब चैनल मोनोटाइज कराने के नाम पर 8516/- रुपये की ठगी कर ली थी, जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंम्बर 1930 व साइबर क्राईम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी ।