हिण्डौन: गांव नरसिंह पुरा में आयोजित शादी समारोह में विधायक अनीता जाटव ने की शिरकत, लोगों ने किया स्वागत
हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र के गांव नरसिंह पुरा में जतन सिंह की सुपुत्री प्रियंका की शादी समारोह में क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव शामिल हुई।उन्हौने कन्यादान कर , वर-वधू को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। सोमवार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम में पहुंची विधायक अनीता जाटव का लोगों ने साफा माला पहना कर स्वागत किया।