पन्ना: चाय में छिपकली गिरने से बीजादुह गांव में एक परिवार के चार लोग अस्पताल में भर्ती
Panna, Panna | Sep 15, 2025 चाय के शौकीनों के लिए यह खबर हैरान करने वाली है। पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार लोग बीमार होकर अस्पताल पहुँच गए। जानकारी के अनुसार, रामनरेश यादव (36) और उनकी तीन बेटियाँ—सविता (14), पूनम (12) और राधिका (8) चाय पी रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने और उल्टियां होने लगीं।