कुंडा: मैकू का पुरवा गांव की महिला के साथ हुई मारपीट और छिनैती, क्षेत्राधिकारी से की गई शिकायत
मैकू का पुरवा निवासी देवमती ने मंगलवार शाम 4:00 बजे क्षेत्राधिकार कुंडा को शिकायती पत्र दिया है आरोप लगाए की 17 तारीख को वह अपनी बेटी के साथ घर जा रही थी तभी गांव के रहने वाला एक ही वक्त नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट किया और बेटी के गले का चेन छीनकर फरार हो गया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।