जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम देहुआ का है। एसपी ग्रामीण और मड़ियाहूं सीओ के निर्देश पर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि देहुआ गांव की हरिजन बस्ती में धन व प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है।