सिमरी बख्तियारपुर: बनमा ईटहरी थाना परिसर में एसडीपीओ के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
बनमा ईटहरी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा पर्व की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक के नेतृत्व एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने की, जबकि संचालन सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन ने किया। बैठक में कहा कि दुर्गा पूजा सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इसलिए त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सबकी जिम्मेदारी है।