सिहोरा पुलिस ने बताया कि गढ़िया मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय श्रवण कुमार यादव सिहोरा मझौली बाईपास स्थित शराब दुकान में सेल्समैन है। दोपहर को जब वह दुकान में था उसी समय गढ़िया मोहल्ला निवासी मोनू चीमा शराब पीकर दुकान में पहुंचा और कहने लगा कि मैं यहां का गुंडा हूं शराब पीने के लिए रुपए दो।