श्यामगिरि डैम के पास दक्षिण पन्ना वन मण्डल के कल्दा वन परिक्षेत्र में 10 जनवरी 2026 दोपहर 2 बजे अनुभूति नेचर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा ने की। कैंप “मैं भी बाघ”, “हम हैं बदलाव” और “हम हैं धरती के दूत” थीम पर आधारित रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं को पर्यावरण, प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।