चौहटन: चौहटन में आयोजित भजन संध्या में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोगों को औरण गोचर बचाने का दिया संदेश
बाड़मेर जिले के चौहटन में आयोजित हुई एक भजन संध्या में शिव के निर्दलीय विधायक है तूफानी नेता रविंद्र सिंह भाटी ने लोगों को बाड़मेर जैसलमेर और बीकानेर जिले में औरच गोचर भूमि बचाने का संदेश दिया है। आपको बता दी कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी चौहटन में एक भजन संध्या में पहुंचे पर थे जहां पर उन्होंने यह बात कही।