रोहतक: एसपी सुरेन्द्र भोरिया ने बदमाशों को दी चेतावनी, कहा- अपराध छोड़ दो वरना अंजाम भुगतो
Rohtak, Rohtak | Nov 19, 2025 रोहतक एसएसपी सुरेंद्र भोरिया ने बदमाशों को खुले शब्दों में चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए एसपी सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि बदमाश भिखारी की तरह लोगों से पैसे मांग रहे हैं यदि हिम्मत है तो वह कमाकर अपने परिवार का गुजारा करके दिखाएं उन्होंने कहा उनकी वजह से परिवार भी दुखी है।