पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को शाम 07 बजे जिले के सात निरीक्षक व उपनिरीक्षक को इधर से उधर कर करते हुए संतोष सिंह को मुगलसराय व मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह को जन शिकायत प्रभारी बना दिया।वहीं अलीनगर से हटने के बाद पुलिस अधीक्षक के पीआरओ प्रथम विनोद मिश्रा भी चार्ज पाने में सफल हो गए। बबुरी थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश मिश्रा को हटाकर यह बबुरी प्रभारी बन गए।