सवाई माधोपुर: पुराना शहर भैरव दरवाजे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास अचानक लगी आग
पुराने शहर भैरव दरवाजा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास आज शाम को 6 बजे अचानक आग लग गई। एचपी पेट्रोल पंप संचालक ज्ञानेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीछे लटिया नाला है। जो की नगर परिषद द्वारा पुराना शहर, बजरिया का कचरा इस लटिया नाले के पास डाला जा रहा है। यहां परकई महीनो से कचरा का डंपिंग यार्ड बना रखा है।आसपास क्षेत्र में गंदगी एवं बदबू से स्थानीय निवासी परेशान हैं।