सिराथू: मढियामई में पतंग उड़ाने के दौरान किशोर सूखे कुएं में गिरकर घायल हुआ
सिराथू तहसील क्षेत्र के मढिया मई गाँव के रहने वाले रामकरन का बेटा हिमांशू बृहस्पतिवार के दोपहर पतंग उड़ा रहा था।पतंग उड़ाने के दौरान खेत में एक सूखा हुआ था जहां हिमांशु पहुंच गया और पतंग के चक्कर में वह उस सूखे कुएं में जा गिरा। हिमांशु को कुएं में गिरते देख चीज पुकार मच गई सूखे कुएं से हिमांशु को निकाला गया जो काफी जख्मी हो गया था जिसका इलाज चल रहा है।