सैदपुर: 15 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद संदल में बहुरे मार्ग का निर्माण कार्य कई पंचायतों के बाद शुरू हुआ, हर्ष
खानपुर स्थित जमीन संदल गाँव में विवाद के चलते बीते 15 वर्षों से बनने की प्रतीक्षा कर रहे मार्ग की जिम्मेदारों ने सुध ले ही ली। इस दौरान काफी समय तक हुई पंचायतों के बाद अंततः सभी प्रकार के विवादों का निस्तारण हो गया और उक्त मार्ग निर्माण के लिए ईंट से खड़ंजा बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरू हो जाने से गाँव के लोगों में खुशी का माहौल है।