नागौर के जाखाणियां गांव में शनिवार की रात्रि में एक गरीब व्यक्ति की कच्ची झोपड़ी जल गई। इस कारण अनाज सहित घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। रविवार को दोपहर 12:00 बजे के आसपास यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसके बाद वीडियो देखकर भाजपा नेता नवीन मंडा मौके पर पहुंचे और इस परिवार की आर्थिक मदद की। साथ ही प्रशासन से भी मदद का भरोसा दिलाया।