नूरपुर: खनन माफिया द्वारा खन्नी और चक्की में खुलेआम हो रहा अवैध खनन, खनन विभाग की कुम्भकर्णी नींद, कार्रवाई नहीं हो रही
Nurpur, Kangra | Sep 14, 2025 खनन माफिया द्वारा खन्नी, चक्की मे खुलेआम अबैध खनन हो रहा है।रविवार शाम 6 बजे स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 12 से ऊपर टिप्पर और इतनी ही जेसीबी मशीनों द्वारा चक्की खड्ड का सीना छलनी किया जा रहा है।वहीं खनन विभाग की बात करें तो कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि खनन विभाग नाम का कोई विभाग भी है।इस विभाग को प्रायः कुम्भकरणी नींद में ही देखा जाता है।कोई भी कार्रवाई इस वि